चंदौली, अगस्त 11 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह के नेतृत्व विशाल तिरंगा यात्रा निकाला। यात्रा की शुरुआत नगर के राम जानकी मंदिर बिछड़ी से दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने बाइक पर सवार होकर निकले। इस दौरान डीजे पर देश भक्ति गीत, भारत माता की जय, वन्दे मातरम की जय घोष लगाते हुए पीडीडीयू जंक्शन परिसर स्थित तिरंगा के समीप पहुंचे। जहां आयोजित सभा में वक्ताओं ने तिरंगे के महत्व और देश के प्रति समर्पण की भावना को उदगार किया। इस दौरान पीडीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष पार्टी के कार्यकर्ता एवं आम जनमानस के साथ तिरंगा यात्रा एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से देशभक्ति का कार्यक्रम आयोजित करते है। देश की एकता ...