गंगापार, जनवरी 28 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। ‌ गणतंत्र दिवस पर विभिन्न जगहों पर झंडा फहराया गया। राजकीय एवं शैक्षिक संस्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इंपीरियल स्कूल आफ एक्सीलेंस में डायरेक्टर डॉक्टर नदीम इंतेखाब ने झंडारोहण किया। मैनेजर नूरुद्दीन सैफी, मेराज आरिफ और उमैर जलाल उपस्थित रहे। ब्लॉक परिसर में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इम्तियाज शमी ने झंडारोहण किया। थाना पड़ाव स्थित सामाजिक दिन इंसाफ मोर्चा के कार्यालय पर संयोजक साजिद अली ने झंडा रोहण किया। जिला पंचायत सदस्य कमरुल हसन आइका अध्यक्ष कामरान अहमद आदि मौजूद रहे। विद्यावती देवी पीजी कॉलेज कटरा दयाराम में प्रबंधक अभिशांत पांडेय ने, सेंट थॉमस स्कूल में मैनेजर अनंत पांडेय ने झंडारोहण किया। मदरसा अनवारुल उलूम में नाजिम मदरसा मुफ्ती हबीबुर्रहमान ने झंडारोहण किया। मऊआइमा ग्र...