हरिद्वार, अगस्त 25 -- अखिल भारतीय साहित्य परिषद् की ओर से ओमविहार के श्रीहरिसदनम् सभागार में सोमवार को सरस कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को आनंदित किया। गोष्ठी की अध्यक्षता उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा परिषद् के सचिव डॉ. वाजश्रवा आर्य ने की। संचालन परिषद् के जिला महामन्त्री डॉ. विजय कुमार त्यागी ने किया। इसका शुभारम्भ शिविजय ने सरस्वती वंदना और मां सरस्वती शारदे की आराधना से हुआ। मुख्य अतिथि धामपुर से आए साहित्यकार डॉ. अनिल शर्मा अनिल ने कृष्ण-लीला से ओतप्रोत सरस काव्य पेश किया। विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध गीतकार नरेन्द्रजीत अनाम ने भारत मां के चरणों का गुणगान कर कहा- जिसके चरणों को धोकर सागर अभिमान करे, आओ हम उस भारत मां का गौरव-गान करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...