अयोध्या, अगस्त 13 -- अयोध्या, संवाददाता। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा यात्रा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शामिल हुए। यात्रा में शामिल लोगो में उत्साह दिखाई दिया। क्षेत्र के कुमारगंज में निकाली गई तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हर घर तिरंगा हमारा मान, अभिमान और स्वाभिमान है। उन्होंने कहा कि कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य प्रत्येक भारतीय परिवार को गर्व से भारतीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करके एकता, देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने के लिए लोग अपने घर, दफ्तर पर तिरंगा फहराएं व एकता, गौरव और राष्ट्रवाद के रंगों का जश्न मनाएं, जो हमें एक सूत्र में बांधते हैं। मौके पर विधायक चन्द्रभान पासवान भी मौजूद रहे। भारतीय...