बरेली, सितम्बर 16 -- भारतीय सेना द्वारा आयोजित कुमाऊं कार रैली को रविवार को बरेली से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यूबी एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डीजी मिश्रा (एवीएसएम) ने झंडी दिखाकर इस रैली की शुरुआत की। सात दिन तक चलने वाली रैली में शामिल लोग इस दौरान सेना से लेकर आम व्यक्ति तक पहुंचेंगे। सोमवार 15 सितंबर से एक सप्ताह तक चलने वाली यह रैली बरेली से पिथौरागढ़, गुंजी, आदि कैलाश, लिपुलेख, धारचूला, डीडीहाट, नैनीताल होते हुए 22 सितम्बर को बरेली लौटेगी। दुर्गम रास्तों और ऊंचे पहाड़ी दर्रों से गुजरने वाली यह यात्रा जहां रोमांचक अनुभव कराएगी, वहीं आध्यात्मिक रूप से भी प्रेरणादायी साबित होगी। इस रैली में 10 पंचशूल गनर्स, आर्मी वेटरन्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स शामिल हैं। प्रतिभागी सीमावर्ती गांवों में जाकर ग्रामीणों, पूर्व...