ललितपुर, दिसम्बर 31 -- अमर शहीद अनुराग रावत की शहादत की स्मृति में आयोजित 21वें शहीद महोत्सव के दौरान कवि सम्मेलन में देशभक्ति और ओज की रचनाओं ने श्रोताओं में जबरदस्त जोश भरा तो वहीं शृंगार ने मन मस्तिष्क में प्रेम का अहसास उत्पन्न कर दिया। वहीं हास्य-व्यंग्य की पंक्तियों ने लोगों को जोरदार ठहाके लगाए। कवि सम्मेलन को सुनने के लिए श्रोता देर रात तक डटे रहे। मंगलवार की देर शाम श्रम एवं सेवायोजन मंत्री मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन के आतिथ्य में अमर शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कवि सम्मेलन का संचालन देवास से आए कवि शशिकांत यादव 'शशि' ने अपनी सशक्त व्यंग्य रचनाओं से किया। प्रयागराज से आई कवयित्री प्रीति पांडेय ने मां सरस्वती ...