मुंगेर, नवम्बर 8 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि भारत के राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को देशभर सहित मालदा से जमालपुर में वर्ष-व्यापी स्मरणोत्सव कार्यक्रम समारोहपूर्वक किया गया। जमालपुर स्टेशन पर पूर्व रेलवे मालदा मंडल के एडीआरएम एसके प्रसाद जमालपुर स्टेशन पहुंचे, तथा स्टेशनकर्मियों एवं अधिकारियों को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया। एडीआरएम एसके प्रसाद ने कहा कि बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा 7 नवंबर 1875 को अक्षय नवमी के पावन अवसर पर रचित यह राष्ट्रीय गीत पहली बार साहित्यिक पत्रिका बंगदर्शन में उनके उपन्यास "आनंदमठ" के एक भाग के रूप में प्रकाशित हुआ था। मातृभूमि को शक्ति, समृद्धि और दिव्यता का प्रतीक बताते हुए इस गीत ने भारत की एकता और स्वाभिमान की जागृत भावना को काव्यात्मक रूप से व्यक्त किय...