कोडरमा, सितम्बर 25 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। ग्रुप हेडक्वार्टर हजारीबाग के अंतर्गत बागीटांड़ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक, कोडरमा परिसर में आयोजित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार की संध्या रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. अयोध्या कुमार (राजकीय पॉलिटेक्निक, कोडरमा), विशिष्ट अतिथि मनोज यादव एवं भूपेंद्र यादव सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। सांस्कृतिक संध्या में कैडेट्स ने पारंपरिक नृत्य, नाटक, कविताएँ और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें अतिथियों और दर्शकों ने खूब सराहा। मुख्य अतिथि डॉ. कुमार ने अपने संबोधन में कहा, "एनसीसी केवल अनुशासन और फिटनेस का नाम नहीं है, बल्कि यह देशभक्ति, आत्मविश्वास, नेतृत्व और सेवा भावना को विकसित करने का सशक्त माध्यम है।" ड...