बिहारशरीफ, मार्च 12 -- देशना गांव के किसान ने उपजाया 920 ग्राम का विशाल आलू आलू का विशाल आकार देख किसान हुए आश्चर्यचकित फोटो: आलू : अस्थावां के ई-किसान भवन में बुधवार को कृषि बीएओ विनोद रविदास व अन्य हाथ में आलू लिए हुए। अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड के देशना गाँव में किसान शशि भूषण कुमार ने अपनी खेती से नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने डेढ़ कट्ठा खेत में आलू की खेती की। जिसमें से एक आलू का वजन 920 ग्राम निकला। इसके अलावा, खेत से निकले अन्य बड़े आलू का वजन 908 ग्राम, 828 ग्राम और 778 ग्राम रहा। विशाल आकार के इन आलुओं को देखकर गांव के किसान और कृषि अधिकारी भी आश्चर्यचकित रह गए। किसान शशि भूषण कुमार ने बताया कि उन्होंने डेढ़ कट्ठा जमीन पर कुफरी महेंद्रा प्रजाति के आलू लगाए थे। 75 से 83 दिन बाद जब फसल तैयार हुई और आलू निकाले गए, तो ...