पीलीभीत, जुलाई 11 -- पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाता पिछले सीजन में संचारी रोगों से बचाव के लिए देशनगर में गंदगी का विरोध कर चुके लोगों में इस बात का गुस्सा है कि साफ-सफाई को लेकर लोगों को असुविधा हो रही है। ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आलम ये है कि बरसात में डंपिंग यार्ड बन चुका यहां का क्षेत्र विशेष शहर की सूरत को बयां करता है। शहर में गैस चौराहे से चंद कदमों के फासले पर मोहल्ला मदीना शाह है। वार्ड 14 का यह क्षेत्र शराब भट्ठी और गंदगी के कारण पिछले साल चर्चा में आया था। तब यहां पुतला फूंककर विरोध जताया गया था। इस बार भी स्थिति ठीक नहीं है। वार्ड 14 में डंपिंग यार्ड का रूप ले चुके भट्ठी के पास के स्थान के पास संचारी रोगों के फैलने का खतरा कायम है। लोगों में इस बात को लेकर असुविध है कि आखिर जिम्मेदार इस पर ध्यान क्यों नही दे रहे हैं। क्षेत्रीय बा...