नई दिल्ली, जनवरी 2 -- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2026) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद देश में तीखी राजनीतिक और सामाजिक बहस छिड़ गई है। इस सौदे के बाद कुछ संगठनों और नेताओं ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए विरोध जताया। उनका तर्क है कि बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं पर हिंसा की घटनाएं सामने आती रही हैं, ऐसे में वहां के खिलाड़ी को आईपीएल खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। अब इस पूरे विवाद के बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि किसी विदेशी खिलाड़ी से करार करना देशद्रोह नहीं कहा जा सकता।संगीत सोम का तीखा हमला इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता संगीत सोम ने...