प्रयागराज, अक्टूबर 23 -- पांच दिवसीय दीपोत्सव के क्रम में गुरुवार को यम द्वितीया का पर्व श्रद्धा, उल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर चित्रगुप्तजी व कलम-दवात का विधिविधान से पूजन किया गया। कायस्थ पाठशाला की ओर से केपी कम्यूनिटी सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति अजीत कुमार और अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों ने 10वीं से लेकर परास्नातक तक के मेधावियों को पदक और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में पल्लवी श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, अक्षत श्रीवास्तव, उर्वी श्रीवास्तव आदि शामिल रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि पुरस्कृत प्रतिभाएं न केवल अपने विद्यालय बल्कि परिवार, समाज व देश को नाम भी रोशन करेंगी। छात्र-छात्राएं ध्रुव और भक्त प्रह्लाद की कहानियों से प्र...