मुरादाबाद, अगस्त 17 -- आर्य समाज रेलवे हरथला कॉलोनी के नगर वेद प्रचार सप्ताह के अंतिम दिवस की अंतिम बेला का शुभारंभ यज्ञ के माध्यम से इग्नू हॉल, हिंदू कॉलेज में किया गया। यजमान के रूप में हिंदू कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसएस रावत मौजूद रहे। इग्नू के समन्वयक प्रो. एके सिंह भी मौजूद रहे। शुक्रताल मुजफ्फरनगर से पधारे राजवीर शास्त्री ने मानव कर्तव्यों का बोध कराते हुए अपने देश, समाज, परिवार के प्रति कर्तव्यों का बोध कराया। कार्यक्रम में प्रो. जेके पाठक, प्रो. सुनील कुमार, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. सीके यादव, संजय शर्मा, अनुज कुमार, बिजेंद्र पाल सिंह, मोहित चौहान, रणवीर सिंह, अभय कुमार सिंह, आशीष कुमार, सौरभ कुमार, दुष्यंत सिंह, पुष्पा आर्य, सरिता राघव आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...