साहिबगंज, जून 12 -- साहिबगंज। प्रभु श्री जगन्नाथ की देव स्नान यात्रा बुधवार को निकाली गयी। प्रभु श्री जगन्नाथ के साथ बलभद्र व बहन सुभद्रा भी थी। तीनों को एक वाहन पर आकर्षक रथ पर विराजमान कराया गया था। स्नान यात्रा का मंगलवार की शाम अमख पंचायत भवन बड़ी धर्मशाला में विधिवत रूप से पूजन व आरती से शुरू हुआ था। पहले दिन पूजन आदि के बाद पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन आदि हुआ था। बुधवार की सुबह आरती हुई और दोपहर में भगवान को 56 भोग लगाया गया। दोपहर में देव स्नान यात्रा स्थानीय राणी सती मंदिर के पास से निकाला गया। राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा ने नारियल फोड़कर रथ यात्रा कर शुरूआत की। इससे पूर्व बोरियो इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुरोहित चन्दन प्रभु ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ विधिवत रूप से भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र, बहन सुभद्रा का पूजन आरती किया, दोप...