बागपत, जुलाई 7 -- दोघट के जंगल में देव स्थान के पास बने बरामदे में सोमवार को डाक विभाग में तैनात एमटीएस का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फॉरसिक टीम व पुलिस मामले की जानकारी जुटाने में लगी है। दोघट कस्बे की पट्टी भोजान निवासी पवन 55 वर्ष पुत्र सुरेश छपरौली डाकघर में एमटीएस के पद पर कार्यरत था, जो छपरौली में ही रहता था। वह एक जुलाई को अपने घर दोघट कस्बे में दो दिन की छुट्टी लेकर आया था। इसके बाद ड्यूटी पर नहीं गया। बताया गया कि वह रविवार की सुबह करीब दस बजे घर से घूमने के लिए निकला था, लेकिन वह शाम तक भी वापस नहीं पहुंचा। सोमवार करीब साढ़े आठ बजे कस्बे का ही एक युवक विशाल जैन देव स्थान पर दीया जलाने गया तो उसने पवन को बरामदे में पड़ा देखा। इसकी जानकारी कस्बा वासियों को दी, जिसके बाद सूचना मिलने पर दोघट थ...