औरंगाबाद, जनवरी 22 -- औरंगाबाद जिले में देव सूर्य महोत्सव का आयोजन 25, 26 और 27 जनवरी को होगा। इसके लिए दो बड़े कलाकारों का चयन कर लिया गया है। इस बार प्रमुख कलाकारों के रूप में 25 जनवरी को उद्घाटन के दिन पवनदीप राजन की प्रस्तुति होगी। पवनदीप राजन कई फिल्मों में गाने गा चुके हैं। कई एल्बम में भी पवनदीप राजन ने अपनी आवाज दी हुई है। वह हिमेश रेशमिया सहित कई गायकों के साथ गाने गा चुके हैं। 26 जनवरी को प्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी की प्रस्तुति होगी। कल्पना पटवारी ने कई लोकप्रिय गाने गए हैं। प्रीतम और मीका सिंह के साथ उनका गाना गंदी बात काफी चर्चित है। इसके अलावा उंचा, लंबा कद सहित भोजपुरी और कई लोकगीतों में उनकी आवाज है। पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन, औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन किया जा रहा है। बताया कि 27 जनवरी को...