औरंगाबाद, जुलाई 5 -- देव सूर्यकुंड में शनिवार की सुबह एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान देव निवासी जगरनाथ गुप्ता के पुत्र ओमप्रकाश कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने तालाब में एक शव तैरता देखा। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों और आपदा कर्मी सुदामा प्रताप सिंह ने मिलकर शव को तालाब से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही देव थानाध्यक्ष कुमार सौरभ और एसआई विश्वजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा। स्थानीय लोगों का मानना है कि ओमप्रकाश ने मोबाइल ऐप के जरिए शेयर मार्केट और अन्य स्रोतों से भारी कर्ज लिया था। कर्ज के दबाव में आकर उसने यह कदम उठाया होगा। मृतक के भाई रंजीत साव ने बताया कि ओमप्रकाश तालाब के पास फल की दुकान चलाता था। सुबह तालाब में शव मि...