औरंगाबाद, अप्रैल 3 -- चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार की शाम देव सूर्य कुंड में लाखों व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया। यहां छठ करने देश के विभिन्न प्रदेशों से लोग पहुंचे हैं। बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ आदि प्रदेशों के लोग यहां अर्घ्य प्रदान करते देखे गए। इस महापर्व की शुरुआत मंगलवार को नहाय-खाय के साथ हुई थी। बुधवार को व्रतियों ने पूरी आस्था के साथ खरना किया और फिर निर्जला उपवास रखा। गुरुवार को पहला अर्घ्य दिया गया। अर्घ्य देने के बाद भक्त सूर्य मंदिर पहुंचे। भक्तों के हुजूम से मंदिर परिसर खचाखच भर गया। कहीं पांव रखने की भी जगह नहीं थी। पुलिस प्रशासन के लोग विधि व्यवस्था बनाए रखने में तैनात रहे। लगभग छह लाख से अधिक व्रतियों ने यहां पहला अर्घ्य प्रदान किया। शुक्रवार की सुबह व्रती उदीयमान सूर्य को ...