मोतिहारी, सितम्बर 19 -- मोतिहारी। नगर के कल कारखानों, हार्डवेयर की दुकानों तथा प्रतिष्ठानों से लेकर ग्रामीण स्तर के प्रतिष्ठानों व दुकानों में देव शिल्पी भगवान विश्व कर्मा की पूजा अर्चना भक्ति भाव भरे वातावरण में बुधवार को की गयी। पूजा को लेकर सब जगह चहल-पहल थी। समिति सदस्यों ने अधिकतर स्थानों पर वाटर प्रूफ पंडाल बनाकर और उसे रंग-बिरंगे कपड़ों, अशोक के पत्तों,प्रतिमाओं को कागजों और आर्टिफिशियल फूलों से सजाकर चकाचक कर लिया था। अधिकतर पूजा पंडालों को रंगीन बिजली -बत्तियों से उन्हें सजाया गया था। प्रतिमाओं की हुई स्थापना पूजा पंडालों को सजाने के बाद समिति सदस्यों ने पूजन की तैयारी शुरु कर दी थी। प्रतिमाओं को पूजा पंडालों में स्थापित करने के बाद भक्तों ने जयकारा लगाया और पूजा अर्चना आरंभ हो गयी। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आचार्यों ने गौरी गणेश क...