बिजनौर, फरवरी 22 -- बीआरसी नजीबाबाद परिसर में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के आदेश पर परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं की ब्लॉक स्तरीय सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें न्याय पंचायत स्तर पर विजयी रहे बच्चों ने प्रतिभाग किया। बीआरसी नजीबाबाद परिसर में परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं की ब्लॉक स्तरीय सुलेख प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित हुई। कक्षा तीन से पांच तथा छह से आठ तक के छात्र छात्राओं की सुलेख प्रतियोगिता के समग्र विद्यालय जुल्फिकारपुर गढ़ी के कक्षा पांच के छात्र देव कुमार प्रथम, प्राथमिक विद्यालय मोटा ढाक के कक्षा पांच का अनमोल शर्मा द्वितीय तथा समग्र विद्यालय जटपुरा बोंडा की छात्रा निगहत परवीन तृतीय स्थान पर रहे। वहीं कक्षा छह से आठ जूनियर वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय की सोनिका प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय ल...