औरंगाबाद, अक्टूबर 28 -- औरंगाबाद जिले के देव में चार दिवसीय छठ पूजा का शांतिपूर्ण तरीके से समापन हुआ। इस दौरान 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के देव पहुंचने और पूजा में शामिल होने का अनुमान है। मंगलवार की सुबह उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही इसका समापन हुआ। देव में श्रद्धा का ऐसा सैलाब उमड़ा कि प्रशासनिक व्यवस्था भी कमजोर साबित हो गई। जिले के विभिन्न मार्गों पर भीषण जाम लगा और श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरा इलाका पट गया। सूर्य मंदिर से लेकर सूर्यकुंड तक पैर रखने की भी जगह नहीं थी। सूर्य मंदिर परिसर में भी इतनी भारी भीड़ हो गई कि गर्भ गृह में प्रवेश करने के लिए धक्का मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई। यहां मौजूद सुरक्षा बल और स्वयंसेवक काफी परेशान हुए। सूर्य मंदिर के प्रवेश द्वार पर भी भारी भीड़ थी। एक तरफ सूर्य कुंड की ओर से हजारों की...