औरंगाबाद, मार्च 18 -- देव थाना क्षेत्र के गंजेया स्थान के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के पुरानी शहर निवासी राजनंदन चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र श्रवण चौधरी के रूप में की गई है। इस मामले में श्रवण के ससुर मदनपुर थाना के बेलमा निवासी जानकी चौधरी ने देव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि रविवार को उनके दामाद पत्नी के साथ ससुराल आए थे। यहां से बाइक से वे घर जाने के लिए निकले। कुछ समय बाद जानकारी मिली कि वे दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं। जब वहां पहुंचे तो पाया कि उनके दामाद की मौत हो चुकी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। उनके निधन से घर में कोहराम मचा है...