औरंगाबाद, जून 21 -- विश्व योग दिवस के अवसर पर शनिवार को देव प्रखंड मुख्यालय के राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बीडीओ मीरा कुमारी, सडीओ दीपक कुमार, थानाध्यक्ष कुमार सौरव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह, प्रभारी प्राचार्य नरेंद्र कुमार सिंह और शिक्षक रंजन कुमार शामिल हुए। शिक्षक रंजन कुमार ने शिक्षकों, एनसीसी कैडेट्स और छात्रों को अनुलोम-विलोम, ताड़ासन, वज्रासन, कपालभाति जैसे योग आसनों की जानकारी दी और उनका अभ्यास कराया। उन्होंने योग के शारीरिक और मानसिक लाभों के बारे में भी बताया। साथ ही, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव में भी योग शिविर आयोजित हुआ, जिसमें डॉ. विकास रंजन, डॉ. नीलम कुमारी, डॉ. अभय सिंह, एएनएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए। धनावां में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर...