औरंगाबाद, मई 29 -- देव के पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज के निर्माण में आ रही अड़चनों से स्थानीय लोग चिंतित हैं। इस मुद्दे पर देव प्रखंड क्षेत्र में हर जगह चर्चा हो रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयासों की भी बात चल रही है। लोग अलग-अलग माध्यमों से अनुरोध पत्र भेजकर मांग उठा रहे हैं। हाल ही में पूर्व मुखिया नंदकिशोर मेहता उर्फ बाराती के नेतृत्व में एक टीम पटना पहुंची। उन्होंने जदयू प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की और मेडिकल कॉलेज निर्माण में जमीन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने की मांग की। डीएम को भी आम जनता का हस्ताक्षरित आवेदन सौंपा गया। आवेदन में पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज बनाने और अड़चनों को हटाने की मांग की गई। इस दौरान डॉ. विमलेश कुमार, विनय कुमार, देव कुमार महतो, अवधेश प्रजापत, कमलेश प्रजापत सहित कई लोग मौजूद थे। इन्ह...