औरंगाबाद, नवम्बर 28 -- प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को देव प्रखंड में एकदिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें विद्यालय प्रधान और गणित- विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षक शामिल हुए। जिला तकनीकी टीम के चंद्रशेखर प्रसाद साहू ने बताया कि प्रत्येक माह निर्धारित प्रोजेक्ट को पूरा करना है। छठी, सातवीं और आठवीं की कक्षाओं में हर माह विज्ञान और गणित का प्रोजेक्ट कराया जाएगा। बच्चे छोटे-छोटे समूह बनाकर पांच दिनों में गतिविधि के माध्यम से प्रोजेक्ट पूरा करेंगे। शिक्षक उनका मार्गदर्शन करेंगे। दीक्षा ऐप पर प्रोजेक्ट, एमआईपी लिंक में सभी टास्क की फोटो अपलोड कर फाइनल सबमिट करना होगा। उन्होंने बताया कि तकनीकी सहयोग के लिए प्रखंड स्तरीय तकनीकी टीम के सदस्यों को नामित किया गया है और संकुल आवंटित कर दिया गया है। कार्यशाला में तकनीक...