औरंगाबाद, सितम्बर 20 -- देव थाना परिसर में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ दीपक कुमार ने की। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा केवल धार्मिक उत्सव नहीं है, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का प्रतीक है। पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न होना चाहिए और इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा। बताया कि अश्लील या फूहड़ गीत बजाने पर प्रतिबंध रहेगा और नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मेला क्षेत्र में बाइकर्स, संदिग्ध गतिविधियों और सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। पूजा पंडालों में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। आयोजकों को चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने पर संबंधित समिति पर कठोर कानूनी कार्रवाई होगी। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने श्रद्धालुओं से शांतिपूर्ण तरीके से प...