औरंगाबाद, जुलाई 31 -- थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव में मंगलवार को ठनका की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के रवींद्र साव के 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। मृतक के पिता ने बताया कि वे और उनके पुत्र खेत में धान रोपने के लिए काम कर रहे थे। अचानक तेज बिजली कड़की और उनके पुत्र पर गिर गई। वह बेहोश हो गया। परिजन उसे तुरंत सदर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि विकास उनका बड़ा बेटा था। दोनों पिता-पुत्र दिल्ली में एक कंपनी में काम करते थे और धान रोपाई के लिए सोमवार को ही गांव लौटे थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के परिवार को मुआवजा राशि देने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दु...