औरंगाबाद, अक्टूबर 27 -- औरंगाबाद जिले के देव में छठ पूजा को लेकर लाखों छठ व्रती पहुंच चुके हैं। रविवार को खरना करने के साथ ही 36 घंटे के निर्जला उपवास की शुरुआत हो गई। देव में एक अलग ही माहौल बना हुआ है। सभी प्रमुख मार्गों पर गाड़ियों की लंबी कतारे लग रही थीं। देव मोड़ से देव, देव-आनंदपुरा रोड, देव-अंबा रोड, देव-मदनपुर रोड से लोगों का देव में प्रवेश करना जारी था। जगह-जगह सुरक्षा बल छठ व्रतियों और उनके साथ आए लोगों को रास्ता दिखा रहे हैं। कोई सिर पर गठरी लादे अपने गंतव्य स्थल की ओर जा रहा है तो कोई आम की लकड़ी और चूल्हा बर्तन टांगे हुए टेंट पंडाल की ओर भाग रहा है। सभी लोगों को खरना करने की जल्दी थी। देव में ज्यादातर मकान पहले से ही बुक हो चुके थे जहां लोग आकर ठहर गए हैं। खरना के बाद गाड़ियों का प्रवेश देव में होना शुरू होता है जो देर रात स...