औरंगाबाद, जून 30 -- देव प्रखंड के कटैया-केशवर बिगहा के समीप के पुलिया की रेलिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस पुलिया पर रोजाना हजारों वाहनों की आवाजाही होती है। कई लोग इस पुलिया से गिरकर अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके बावजूद न तो पुलिया का चौड़ीकरण हुआ और न ही रेलिंग की मरम्मत की गई। यह सड़क औरंगाबाद से दक्षिण की ओर नक्सल प्रभावित क्षेत्र और झारखंड को जोड़ती है। ग्रामीण सौरभ कुमार, संजीव कुमार, नवीन कुमार, शिवनाथ राम और नित्यानंद सिंह ने बताया कि इस समस्या को कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के सामने उठाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारी और जनप्रतिनिधि इसी रास्ते से बालूगंज, अंबा, हरिहरगंज और डाल्टेनगंज जाते हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि पुलिया का जीर्णोद्धार नहीं हुआ तो कटैया, केशवर बीघा, जुड़ी बीघा, सहाय बीघा सहित...