औरंगाबाद, सितम्बर 2 -- देव थाना क्षेत्र में वार्ड संख्या 10 के कुम्हार बिगहा में मंगलवार की शाम करंट की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गई। मृतक की पहचान स्व. देवनंदन पासवान के पुत्र दिलीप पासवान (47 वर्ष) के रूप में हुई है। वे प्राथमिक विद्यालय, कुशहा में विशिष्ट शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। परिजनों के अनुसार विद्यालय से लौटने के बाद वे अपने नए घर के पीछे काम कर रहे थे। इसी दौरान लटके तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए और जमीन पर गिर पड़े। कुछ देर बाद जब परिजन पहुंचे तो शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर जुट गए। उन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, देव ले जाया गया, जहां से सदर अस्पताल, औरंगाबाद रेफर किया गया। सदर अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी उर्मिला देवी, दो ...