औरंगाबाद, मार्च 6 -- देव प्रखंड में विकास की अरबों रुपए की योजनाएं क्रियान्वित होनी हैं। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान जिन योजनाओं की घोषणा की गई है, उसका क्रियान्वयन होगा। उक्त बातें देव में डीडीसी अभ्येन्द्र मोहन सिंह ने बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में कही। मेडिकल कॉलेज, रिंग रोड एवं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के विषयों पर जानकारी दी। डीडीसी ने बताया कि औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्माण के लिए 400 करोड़ 29 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हो गई है। कुल 33.77 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। जिला मुख्यालय से 16 किमी दूर एसएच 101 मुख्य सड़क एवं प्रस्तावित देव रिंग रोड पर अवस्थित होगा। मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की क्षमता 430 बेड की है। मेडिकल कॉलेज के निर्माण के बाद जिले के मरीजों को उच्च चिकित्सा जांच हेतु जिला से बाहर जाने की आवश्यकता...