शामली, जुलाई 22 -- कस्बे के राम रतन मण्डी स्थित शिव हनुमान मंदिर में शिव परिवार, मां दुर्गा व शनि देव की मूर्ति का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम चल रहा है। सोमवार को सभी प्रतिमाओं की नगर परिक्रमा कराकर मन्दिर प्रांगण में विश्राम दिया गया। 23 जुलाई को प्राण प्रतिष्ठा कराई जायेगी। कार्यक्रम के तहत सोमवार को बैंडबाजे, ढोल नगाड़ों की धुन व भक्ति गीतों पर शिव- परिवार, मां दुर्गा शनि देव , भूरा देव की मूर्तियों को नगर परिक्रमा कराई गई। सैकड़ों श्रद्धालु नाचते-गाते कस्बे के मुख्य मार्गों रामरतन मंडी, प्रताप नगर कटेहरा बाजार, रामनगर, मोतीबाजार, कुरैषियान चौक, मोहरान, खटिकान, भाईजान चौक होते हुए से होते हुए मन्दिर परिसर पहुंचे। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने आरती कर प्रसाद का वितरण भी किया। पं. अरविद शास्त्री के साथ अन...