रुडकी, सितम्बर 13 -- तेलपुरा स्थित देव भूमि शिक्षा सदन कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को 22वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। विभिन्न कक्षाओं में टॉप करने वाली छात्राओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय प्रशासन की ओर से पत्रकारों को भी सम्मान देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रशासन ने अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्राओं का सर्वांगीण विकास ही उनकी प्राथमिकता है और ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर प्रधान मुकेश सैनी, भू...