कौशाम्बी, अगस्त 17 -- भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव दोआबा में शनिवार की रात पूरी आस्था और विश्वास के साथ मनाया गया। उदहिन खुर्द में कलाकारों ने झांकियां भी प्रस्तुत कीं। सिराथू विधायक डॉ. पल्लवी पटेल कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं। भाजपा के पूर्व विधायक शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल भी मौजूद रहे। मनौरी बाजार की नई बस्ती में भव्य रूप से जन्मोत्सव मनाया गया। कड़ा ब्लॉक के उचरावां गांव में नौनिहालों ने सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिले में कहीं छह तो कहीं 12 दिन बरहौं तक जन्माष्टमी मनाई जाती है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...