बदायूं, नवम्बर 28 -- सहसवान, संवाददाता। श्री बिहारी जी महाराज मंदिर शहबाजपुर की 100 वीं वर्षगांठ पूरी होने पर देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा से पहले उन्हें नगर भ्रमण कराया गया। इस दौरान पीत वस्त्रधारी महिलाओं ने कलशयात्रा निकाली। मंदिर से शुरू हुई कलशयात्रा मोहल्ले के विभिन्न मंदिरों पर होती हुई वापस वहीं पहुंच कर संपन्न हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे बैंडबाजे, डीजे, उसके बाद सिर पर कलश रखे महिलाएं, गुलाल उड़ाती युवाओं की टोली और सबसे पीछे रथ पर आसीन भगवान विष्णु, माता महालक्ष्मी और खाटू श्याम की प्रतिमाएं शामिल थीं। नगर भ्रमण के बाद मंदिर में पंडित मुन्ना लाल शर्मा ने हवन पूजन के साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न कराया। शाम को भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर राजीव माहेश्वरी, संतोष डब्बू माहेश्वरी, राहुल माहेश्...