बदायूं, फरवरी 11 -- नगर के मोहल्ला अकबराबाद में जहांगीराबाद हरदत्‍तपुर मार्ग पर स्थित प्राचीन शिव मन्दिर में देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व कलशयात्रा निकाली गई। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन किया गया और प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई। मंदिर से प्रारंभ हुई शोभायात्रा मोहल्ले के विभिन्न मंदिरों पर होती हुई वापस मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे धार्मिक भजन बजाता बैंड, उसके पीछे सिर कलश रखे महिलाएं, अबीर गुलाल उड़ाते युवा और सबसे पीछे सिंहासन पर विराजमान श्रीराम दरबार, शिव परिवार, माता काली, हनुमान जी, राधाकृष्‍ण, शनिदेव महाराज की प्रतिमाएं थीं। मथुरा के ब्राह्मणों द्वारा प्राण प्रतिष्‍ठा कराई गई। शोभायात्रा में योगेश्‍वर स्‍वरूप शर्मा, चैतन्‍यस्‍वरूप, सुशील बाबू शर्मा, नरेशचन्‍द्र, अवधेशस्‍वरूप शर...