बदायूं, मई 29 -- श्री शिव भोले बाबा धाम पर देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हो गया। प्रथम दिवस प्रतिमाओं का शुद्धिकरण और अन्न जल मे बास कराया गया। दूसरे दिन फल एवं पुष्प मे बास कराया गया। तीसरे दिन नगर मे यात्रा निकाल कर हवन पूजन के साथ मंदिर मे देव प्रतिमाओं को स्थापित किया गया। मदिर पर माता दुर्गा, शिव परिवार, भगवान गणेश, शनि देव भगवान कार्तिकेय की प्रतिमाओं को स्थापित किया गया। समापन शांतिकुंज हरिद्वार के संतो द्वारा कराया गया। कार्यक्रम मे डॉ. मुन्नालालराठौर, नीरज गुप्ता,सुमित अग्रवाल,जयंत गुप्ता,मुकेश राठौर, केशव शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...