औरंगाबाद, अगस्त 16 -- । देव प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रखंड कार्यालय में प्रमुख ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बीडीओ मीरा कुमारी और सीओ दीपक कुमार मौजूद रहे। थाना मैदान में थानाध्यक्ष कुमार सौरभ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. अशोक कुमार, जदयू प्रखंड कार्यालय में ब्रजेश सिंह, सूर्य नारायण इंटर कॉलेज में प्राचार्य अरविंद सिंह, नगर पंचायत कार्यालय में नगर अध्यक्ष पिंटू साहिल और सरगांवा पंचायत में मुखिया बबीता देवी ने ध्वज फहराया। विद्यालयों और विभिन्न संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। बच्चों ने देशभक्ति गीतों और नृत्यों की प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...