एटा, अक्टूबर 31 -- आज देव उठानी एकादशी पर घर-घर देवों का पूजन विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्रियों से किया जाएगा। साथ ही तुलसी-सालिगराम के विवाह के साथ वैवाहिक सीजन की शुरूआत होगी। देवोत्थान से एक दिन पहले शुक्रवार को शहर के अधिकांश तिराहों-चौराहों एवं मार्गों पर सजी दुकानों पर लोगों ने गन्नों की खरीदारी की। विक्रेता प्रति गन्ना 30 से 60 रुपये तक बिके। इसके अलावा मुख्य बाजार घंटाघर स्थित सब्जी मंडी, प्रेमनगर, रेलवे रोड आदि स्थानों पर लगाने वाली सब्जी मंडियों में लोगों ने सकरकंध, सिंघाढ़े आदि की भी बड़े पैमाने पर खरीदारी की। देव पूजन के लिए सिंघाढ़े और सकरकंध की मान्यता अधिक होने के कारण फुटकर विक्रेताओं ने भी इस का जमकर फायदा उठाया। सिंघाड़े 60 एवं सकरकंध 60 से 65 रुपये प्रति किलो के भाव बने रहे। देवों की आकृति बनाने के लिए लोगों ने किराना ब...