औरंगाबाद, अगस्त 30 -- देव प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ और डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को एमबीबीएस डॉक्टरों की कुर्सी खाली रही और मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा। ओपीडी में दंत चिकित्सक डॉ. नीलम कुमारी द्वारा इलाज किया जा रहा था। डॉक्टरों की कमी का आलम यह है कि दंत चिकित्सक को भी सर्दी, खांसी और बुखार जैसी बीमारियों का इलाज करना पड़ रहा है। दवा काउंटर पर लंबी कतारें लगी रहीं। वहां मौजूद स्टाफ अशोक सैनी ने बताया कि दवा वितरण के लिए केवल एक ही कर्मचारी है, जिसके कारण मरीजों को देरी होती है। ग्रामीण शैलेंद्र कुमार ने कहा कि पीएचसी को 24 घंटे खुले रहने की व्यवस्था होनी चाहिए, लेकिन यह शाम 4 बजे के बाद बंद हो जाता है। आपात स्थिति में मरीजों को निजी क्लिनिक या अन्य जगहों...