नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- रणवीर सिंह कांतारा कॉन्ट्रोवर्सी पर माफी मांग चुके हैं। उनका कहना है कि उन्होंने जानबूझकर मजाक नहीं उड़ाया बल्कि ऋषभ शेट्टी की तारीफ कर रहे थे। अब ऋषभ शेट्टी ने बयान दिया कि लोग स्टेज पर कांतारा का देव वाला सीक्वेंस परफॉर्म करते हैं तो वह थोड़े असहज होते हैं। रणवीर के फैन्स को लग रहा है कि जब धुरंधर एक्टर माफी मांग चुके हैं तो ऋषभ बेकार में ये बात घसीट रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस पर अपनी राय लिख रहे हैं। एक यूजर ने ये भी लिखा है कि अगर देव नाराज होते तोक्या बोले ऋषभ शेट्टी चेन्नई के एक इवेंट में ऋषभ शेट्टी ने कहा था कि लोग देवों का मजाक उड़ाते हैं जिससे वह असहज हो जाते हैं। ऋषभ बोले थे, 'जहां ज्यादातर फिल्म सिनेमा और परफॉर्मेंस है, देव वाला एलिमेंट सेंसिटिव और पवित्र है। मैं जहां भी जाता हूं, लोगों से रिक्व...