पूर्णिया, नवम्बर 6 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार की शाम जलालगढ़ क्षेत्र के मंदिरों, तालाबों और घरों में दीपों की रौशनी बिखर गई। आनंदकंद रामचंद्र ठाकुरवाड़ी में महिलाओं ने पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ देव दिवाली का पर्व मनाया। दीपों की कतारों से पूरा परिसर जगमगा उठा और भक्ति गीतों से वातावरण गूंज उठा। पंडित शिवा पांडे ने बताया कि देव दिवाली भगवान शिव की राक्षस त्रिपुरासुर पर विजय की स्मृति में मनाई जाती है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव ने राक्षस का संहार कर देवताओं को अत्याचार से मुक्त कराया था, जिसके उपलक्ष्य में देवताओं ने स्वर्ग लोक में दीप जलाकर उत्सव मनाया। तभी से कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावाली के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर मधु मांडीवाल, मंजू मांडीवाल, सुनीता जोशी, ज्योति माडीवाल, कविता ...