कानपुर, नवम्बर 5 -- सरसौल। महाराजपुर के रूमा स्थित एक गेस्ट हाउस में देव दीपावली व कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार शाम तिरंगा अगरबत्ती समूह के निदेशक पंडित नरेंद्र शर्मा के संयोजन में भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। सुंदरकांड पाठ का मधुर एवं आध्यात्मिक गायन गायक पंडित प्रेम प्रकाश दुबे ने किया गया। इस दौरान भक्तों के "जय श्री राम" उद्घोष से वातावरण रामभक्ति मे रंग गया। समापन पर राम राज्याभिषेक की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की। साथ ही पंडित नरेंद्र शर्मा ने प्रभु श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान जी की आरती कर सभी भक्तों के कल्याण की कामना कर प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर प्रकाश चंद्र शर्मा, पदमा शर्मा, विनीता शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, सुबोध शर्मा, परिधि शर्मा समेत आदि परिवार के सदस्य रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...