कुशीनगर, अक्टूबर 27 -- कुशीनगर। नई दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान व जन सहयोग से देव दीपावली (कार्तिक पूर्णिमा) के अवसर पर लगातार चौथे वर्ष छोटी गंडक नदी स्थित सोहसा-दुबौली घाट पर 5 नवंबर सांध्यकाल दीपदान और भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसमें शाम 3 बजे से 5:15 बजे तक भजन संध्या तथा 5:15 बजे से दीपदान कार्यक्रम सम्पन्न होगा। दीपदान और भजन संध्या कार्यक्रम को लेकर आयोजको नेमोतीचक ब्लॉक स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर, दुबौली में रविवार को बैठक कर रूपरेखा तैयार की। संस्था के सचिव डॉ. हरिओम मिश्र ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन प्रातः काल नदी में स्नान, दान और सांध्यकाल में दीपदान का विशेष महत्व है। दीपदान वह पुण्यकर्म है, जो अंधकार मिटाकर मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करत...