गोपालगंज, नवम्बर 5 -- थावे। एक संवाददाता देव दीपावली के पावन अवसर पर बुधवार की देर शाम थावे दुर्गा मंदिर में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। मां सिंहासनी के दरबार को श्रद्धालुओं ने 51 सौ दीपों से रोशन किया। मंदिर का पूरा वातावरण दीपों की झिलमिल रोशनी से ऐसा आलोकित हुआ, मानो स्वयं देवगण मां भगवती की आरती करने पृथ्वी पर उतर आए हों। मां सिंहासनी की आरती के साथ जब दीपों की ज्योति लहराई, तो पूरा परिसर जय मां थावे वाली के जयघोष से गूंज उठा। मंदिर के मुख्य पुजारी पं. संजय पांडेय, पं. हरेंद्र पांडेय, पं. मुकेश पांडेय, पं. गोपाल पांडेय समेत अन्य आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां की आराधना की और अखंड दीप प्रज्वलित कराया। इसके बाद भक्तों द्वारा दीपदान का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। इस मौके पर ओम प्रकाश राय, थानाध्यक...