फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 6 -- कायमगंज, संवाददाता। देव दीपावली के पावन अवसर पर नगर से करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित महाभारत कालीन ऐतिहासिक हनुमान गढ़ी मंदिर में बुधवार को श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। 33वां विशाल भंडारा धूमधाम से आयोजित किया गया। भंडारे से पूर्व मंगलवार को आरंभ हुए अखंड पाठ का विधिवत समापन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में साधु-संतों और भक्तों ने सहभागिता की। अखंड पाठ के विश्राम के बाद भंडारे का शुभारंभ हुआ। आयोजकों ने पहले साधु-संतों को भोजन कराया और उन्हें कंबल व दक्षिणा भेंट की। इसके पश्चात नगर सहित आसपास के गाँव आखूनपुर, मुडौल, टिलिया, सलेमपुर, गऊटोला, प्रेमनगर आदि से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम होते-होते मंदिर परिसर दीपों और रंग-बिरंगी लाइटिंग से जगमगा उठा। प्राचीन हनुमान जी की प्रतिमा को फू...