गढ़वा, नवम्बर 6 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली पर सूर्य मंदिर भवनाथपुर छठ घाट पर बुधवार की रात भव्य गंगा आरती कर दीप दान किया गया। उससे छठ घाट दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। वहीं आरती के समय मंत्रोच्चारण और घंटों की ध्वनि से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। आचार्य पंकज मिश्रा और मंदिर के पुजारी आनंद मिश्रा के नेतृत्व में दुर्गावाहिनी के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु सूर्य मंदिर छठ घाट पर पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना की पश्चात गंगा आरती और दीप दान में हिस्सा लिया। मौके पर सूर्य मंदिर विकास क्लब के अध्यक्ष नवल गुप्ता, शशिभूषण ठाकुर, नीतीश गुप्ता, सत्येंद्र गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, संजय गुप्ता के अलावे दुर्गावाहिनी सदस्य प्रियंका कुमारी, आकांक्षा कुमारी,अनु कुमारी, श्रेया कुमारी, तमन्ना कुमारी, सेजल कुमारी,अनामिका कुम...