औरैया, नवम्बर 6 -- कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया की ओर से देवकली मंदिर परिसर में विधिक सहायता हेल्प डेस्क स्थापित किया गया। यह पहल जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, औरैया मयंक चौहान के निर्देश पर की गई। इस अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेश कुमार ने बताया कि देवकली मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ को देखते हुए यह हेल्प डेस्क को लगाया गया था। इसका उद्देश्य केवल शिकायतें सुनना नहीं, बल्कि लोगों को उनके विधिक अधिकारों, सरकारी योजनाओं और सहायता प्रावधानों के बारे में जागरूक करना था ताकि समाज के हर व्यक्ति तक न्याय और सहायता की पहुंच सुनिश्चित हो सके। हेल्प डेस्क पर पैरालीगल वॉलेंटियर्स लालता प्रसाद, ...