बरेली, नवम्बर 6 -- बरेली। कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली पर बुधवार की शाम रामगंगा चौबारी घाट का किनारा तारों सा जगमगा उठा। देव दीपावली पर श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर देवी-देवताओं का आह्वान किया। इस दौरान तमाम संगठनों द्वारा जलाए गए दीयों की रोशनी से रामगंगा घाट जगमगा गया। अखिल भारत हिंदू महासभा के लोगों ने सुबह घाट पर हवन-पूजन के बाद खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया। शाम को 5100 दीयों की रोशनी से चौबारी घाट को जगमगाया। प्रतिदिन हो रही संध्याकालीन गंगा महाआरती में भी यहां भीड़ उमड़ी। गंगा महाआरती के बाद यहां पटाखे जलाकर देव दीपावली मनाई गई। आशीष पाठक, हर्षित उपाध्याय, आचार्य विनीत, देवेंद्र पुजारी ने आरती कराई। पंकज पाठक, मुकेश सागर, छोटेलाल साहू, अरुण कुमार, योगेश शर्मा, अजय शर्मा, नंदकिशोर शर्मा आदि रहे। 11 हजार दीप किए प्रज्वलित फोटो : बीएलवाई ...