प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 5 -- प्रतापगढ़। कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को बेल्हा देवी धाम के सई तट पर श्रद्धालुओं ने दीपक जलाकर देव दीपावली मनाई। इसके लिए श्रद्धालुओं ने अपराह्न चार बजे से ही सई नदी तट पर दीपक सजाना शुरू कर दिया था। जैसे ही सूर्यदेव अस्त हुए समूचा सई तट दीपों की रोशनी से जगमग हो गया। मान्यता है कि इस दिन सभी देवता पृथ्वी पर आते हैं और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हैं। सई तट पर 11 हजार दीप जलाने में बेल्हा देवी धाम के पुजारी सहित शहर के तमाम कार्यकर्ता और छात्र-छात्रा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...